Top 5 Holi business ideas in hindi : होली के त्यौहार में कमाई का अनोखा मौका

होली बिजनेस आइडिया (Top 5 Holi Business Idea in hindi, Holi Festival 2023, Womens business idea)

होली का त्योहार पूरे भारत के साथ साथ समस्त दुनिया में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार के सीजन में आज कम लागत और कम समय के अनुसार अपना खुद का छोटा बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चलिए आज आपको होली बिजनेस आइडिया के बारे में बताते है। 

TOP 5 HOLI BUSINESS IDEA in hindi

Top 5 Holi business ideas in hindi

रंग, गुलाल, पिचकारी का बिजनेस 

होली तो रंगों का ही त्योहार है। सभी बच्चे बड़े बूढ़े होली के रंगों से खेलते हैं। इस समय इनकी बहुत अधिक मांग होती है तो आप इसका बिजनेस कर सकते है। आप चाहें तो थोक में बड़े शहर से रंग लाकर उसे अपने शहर में बेच सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर नेचुरल कलर बनाकर उसे बेच सकते है। होली के रंग घर पर कैसे बनायें यहाँ पढ़ें.

  • आजकल मार्केट में केमिकल वाले ही कलर मौजूद होते है आप ऐसे में नेचुरल रंग बनाकर बेचेंगे तो उसको सभी पसंद करेंगे। 
  • होली में बच्चों को पिचकारी, बलून का शौक होता है। आप अच्छी लेटेस्ट पिचकारी लाकर उसे बेच सकते है। 
  • होली में तरह तरह के फेस मास्क, हेयर विग आते है। आप उसे भी लाकर बेच सकते हैं। जीतने अधिक फैंसी आइटम आप अपनी दुकान में रखेंगे लोग उतना ज्यादा अट्रैक्ट होंगे। 

यहाँ पढ़ें: Holi party ideas in Hindi

गुझिया, मिठाई का बिजनेस

होली में गुझिया, मिठाई की खपत बहुत अधिक होती है। मिठाई की दुकानें तो बहुत होती है लेकिन उनकी क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं होती। आप अपने घर पर साफ सुथरे तरीके से मिठाई, गुजिया, नमकीन, चिप्स, पापड़ बनाकर बेच सकते हैं। आप अपने बिजनेस का प्रमोशन होली के कुछ समय पहले से करने लगे जिससे लोग पहले ही आपको ऑर्डर दे दें।

यहाँ पढ़ें: विंटर बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया

कच्चे माल का बिजनेस

होली में घर घर गुझिया, नमकीन बनता है। ऐसे में सबको कच्चे माल जैसे तेल, घी, मेंदा, सूजी, बेसन की डिमांड होती है। अच्छी क्वालिटी के लिए लोग दूर मार्केट से लेकर आते है। आप ऐसे में अच्छी गुणवत्ता का सामान उन्हें उनके घर पर ही डिलीवर कर सकते हैं। 

पूजा सामग्री का बिजनेस

यह बिजनेस बड़े शहर में बहुत चलता हैं। लोग बहुमंजिला इमारत में रहते है, वहां लोग पारंपरिक पूजा के बारे में जानते भी नहीं है और उनको वहां सारी सामग्री मिलती भी नही है। आप ऐसी जगह में पूजा सामग्री का बिजनेस ओपन करें। आप उपयोग में आने वाली सारी पूजा की सामग्री का एक पैकेट बना दें और फिर उसे बेचें। आप होम डिलीवरी की भी सुविधा रखें जिससे लोग आसानी से ऑर्डर कर सकेंगे। 

इस तरह के छोटे बिजनेस कम समय और लागत में शुरू करके बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। आपको बस जरूरत और त्योहार के हिसाब से बिजनेस कर लाभ उठा लेना है। 

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top