Top Female Bankers in India: बेकिंग में 5 सफल महिलाएं, जिन्होंने एक अलग पहचान बनाई

Top Female Bankers in India, female banker, women in banking and finance सफल महिला, सफल महान महिलाओं के नाम, भारत में सफल महिलाओं के नाम, अन्य क्षेत्रों में प्रसिद्ध महिलाओं के नाम,

आपने कई सारे लोगों को कहते हुए सुना होगा कि महिलाएं आर्थिक क्षेत्र में काम नहीं कर सकती. लेकिन अब भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर की महिलाएं इस सोच को बदल रही हैं. बात अगर भारत की करें तो ये एक पुरूष प्रधान समाज है और यहाँ पर इस धारणा को बदलना किसी चुनौती से कम नहीं हैं. 

अगर आप भी उन महिलाओं में से एक है जो बैंक के क्षेत्र में काम करना चाहती है तो ये लेख आपके लिए हैं. आज हम आपके सामने बैंकिंग सेक्टर में नाम कमा चुकी 5 ऐसी महिलाओं (Top Female Bankers in India) के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आप नाम न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में कमाया. चलिए आपको इन महिलाओं के बारे में बताते हैं. 

अरूंधति भट्टाचार्य

अरूंधति भट्टाचार्य भारत की फाॅर्चयून 500 कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला (भारत में सफल महिलाओं के नाम) के साथ साथ फोर्बस द्वारा दुनिया में 25वीं सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे उन्होंने कलकत्ता के लेडी ब्रेब्रोर्न महाविद्यालय से और बाद में जादवपुर विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी साहित्य की पढाई की. उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में SBI में PO की पोस्ट पर काम करने लगी. 

उन्होंने इस क्षेत्र में सभी महिलाओं Top Female Bankers in India के काम को आसान बनाने के लिए बहुत बड़े बड़े बदलाव किए. इतना ही नहीं उन्होंने महिला दिवस पर सभी महिलाओं को कर्मचारियों को ग्रीवा कैंसर के विरूद्ध मुफ्त टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया. आज वो सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणाश्रोत है. 

यहां पढ़ें भारत की प्रसिद्ध महिलाएं के बारे में, जिन्होंने कड़ी मेहनत से हासिल किया खास मुकाम

वाणी कोला

वाणी कोला बैंकिंग के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत सिलिकॉन वैली में एक लंबे वक्त तक काम किया है। दोस्तो, बात अगर वाणी के प्रारंभिक जीवन की करें तो इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। इन्होंने एरिजोना स्टेट विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है।

हम पाठकों को बता दे कि फोर्ब्स की भारत की सबसे शक्तिशाली महिला Top Female Bankers in India की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। वाणी ने अपने करियर में एनडीटीवी विमेन ऑफ़ वर्थ पुरस्कार भी अपने नाम किया है।

विस्तार में पढ़ें  इन्वेस्टमेंट बैंकर क्या है

कल्पना मोरपारिया

कल्पना मोरपारिया को फाॅर्चयून पत्रिका के हिसाब से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं Top Female Bankers in India में शामिल हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने कैरियर की शुरुआत कर दी. उन्होंने  कानून की पढ़ाई भी की है और इसके बाद अगले 30 साल तक ICICI बैंक के साथ काम भी किया है. फिलहाल वो जे पी मोर्गन की CEO के रूप में तैनात हैं. 

इन सब के साथ ही साथ वो डाॅ रेड्डी लैब, बेनेट एंड काॅलमैन, टाटा कंसल्टेंसी की CMC लिमिटेड की भी स्वतंत्र निदेशक में से एक हैं. इन सब के साथ ही साथ वह एयरटेल के सुनील मित्तल द्वारा संचालित भारती फाउंडेशन के काम को भी संभालती है. 

जानें आखिर कौन हैं भारत की बहादुर महिलाएं, एक से बढ़ कर हैं इनकी कहानियां

नैना लाल किदवाई 

बता दे नैना लाल किदवाई एचएसबीसी भारत की अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री यानी की FICCI  की पहली महिला Top Female Bankers in India अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. किदवई ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और उसके बाद साल 1982 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA की पढाई की. 

उन्होंने  हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ने वाली और वहां से डिग्री लेने वाली भारत की महिला (भारत में सफल महिलाओं के नाम) थीं. इन सबके साथ ही वो  भारत की पहली ऐसी महिला थी जिन्होंने देश में रहने के बाद भी विदेशी बैंक की कार्य पद्धति को संभाला. नैना लाल को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में  पद्मश्री पुरस्कार भी दिया गया है. 

रंजना कुमार

रंजना कुमार आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. उन्होंने साल 1966 में PO के रूप में बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के साथ काम कर अपने करियर की शुरुआत की.  इतना ही नहीं उन्होंने इंडियन बैंक में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है.

 रंजना कुमार देश में सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक प्रमुख बनने वाली पहली महिला Top Female Bankers in India थी. उनके नियुक्ति के वक़्त बैंक को नुकसान हुआ था जिसके बाद उनके रहते भर में बैंक में कई सारे बदलाव किए गए. 

उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारियां आपके लिए प्रेरणादायक रही होंगी। विशेषकर जो महिलाएं बैंकिंग की दुनिया में एक मुकाम हासिल करना चाहती हैं उनके लिए इन टॉप फीमेल बैंकर्स Top Female Bankers in India की सफलता एक मार्गदर्शन बन सकती है। ऐसी और भी सशक्त महिलाओं की बायोग्राफी हमारी साइट पर ज़रूर पढ़ें।

FAQs

भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य थी.


महिलाएं बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर कैसे बनाएं?

अगर आप भी एक महिला है और बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर स्टार्ट करना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आप चाहें तो बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, एमसीए या बैंकिंग सेक्टर से जुड़े किसी भी कोर्स एड्मिशन करके बैंकिंग सेक्टर में कैरियर बना सकती हैं.


बैंकिंग कोर्स कितने साल के होते है?

बैंकिंग कोर्स का पीरियड 6 महीने से लेकर 3 साल तक होते हैं.

BANK में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

बैंक की सबसे अच्छी पोस्ट Managing Director और CEO है.

भारत में नंबर 1 बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है.

 और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top