Investment banker kaise bane: महिलाएं निवेश बैंकर कैसे बने? जानिए योग्यता, सैलरी 2023

Investment banker kaise bane: महिलाएं इन्वेस्टमेंट बैंकर कैसे बने, करियर, इन्वेस्टमेंट बैंकर क्या है, निवेश बैंकर, इन्वेस्टमेंट कैसे करे इन हिंदी, निवेश बैंकर की सैलरी, salary per month in India, investment banking courses, female investment banker in India, How to apply

आज के जमाने में महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना करियर बना रही हैं. न सिर्फ करियर बल्कि उस क्षेत्र में अपना नाम भी रोशन कर रही हैं. लेकिन आज भी ऐसे कई सारे क्षेत्र हैं जिसके बारे में महिलाओं को ज्यादा पता नहीं है. अब ऐसा भी नहीं है कि उस क्षेत्र में महिलाओं को दबदबा नहीं है, लेकिन उनकी संख्या कम है. 

दरअसल दोस्तों आज के लेख में हम बात कर रहे हैं इन्वेस्टमेंट बैंकर की. बहुत कम महिलाएं हैं जो इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर रही हैं. लेकिन अब धीरे धीरे महिलाएं इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल के हम को आपको बताएंगे कि आप कैसे इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में करियर बना सकती हैं. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि आखिर Investment banker kaise bane इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या होती है. 

Investment banker kaise bane

इन्वेस्टमेंट बैंकर क्या होता है

दोस्तो, सबसे पहले इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्या होती है ये समझते हैं।  दरअसल अगर कोई संस्थान या व्यक्ति अपनी संपत्ति या पैसे को किसी सही क्षेत्र में निवेश करे तो ये उसकी इन्वेस्टमेंट कहलाएगी और इस प्रबंधन से जुड़ी बैंकिंग ही इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कहलाती है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर investment banker kaise bane को किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी के फाइनेंशियल डिपार्टमेंट का बैक बोन कहा जाता है.  इंवेस्टमेंट बैंकर उनके कंपनी से जुड़े फाइनेंशियल लेन-देन, फंड ऋण रोक संबंधी समस्याओं को हल करना है. ये कंपनी के क्लाइंट को लोन देने में और इंवेस्ट कराने में मदद करते हैं. 

यहाँ पढ़ें: Meesho App se Paise Kaise Kamaye  

इन्वेस्टमेंट बैंकर का काम

ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं होता कि आखिर इन्वेस्टमेंट बैंकर का काम क्या होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इन्वेस्टमेंट बैंकर अपने ग्राहकों को सही जगह इन्वेस्ट करने की  सलाह देता है, जिससे उन्हें प्रॉफिट ज्यादा हो. इतना ही नहीं इन्वेस्टमेंट बैंकर investment banker kaise bane कई अलग अलग सर्विस जैसे कि इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, इनकम टैक्स डिप्रेशन, प्रिपरेशन रियल इन्वेस्टमेंट प्लानिंग के रूप में  काम करते हैं.

इन्वेस्टमेंट बैंकर ही कंपनी का वैल्यूएशन एनालिसिस,कैपिटल स्टॉकर्स, एनालाइजिंग ट्रांजेक्शन, क्रिएटिंग फाइनेंसियल मॉडल और कैपिटल मार्केट एक्टिविटीज जैसे काम करने होते हैं. दोस्तों, इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ये भी बताता है कि किस क्षेत्र में कितना निवेश करना है और क्षेत्र कितना जोखिम भरा है। साथ ही मार्केट में हुई बड़ी से बड़ी डील, मर्जर, अपडेट्स की जानकारी भी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के पास होती है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने की योग्यता (Investment Banker Eligibility)

कई सारे लोग इन्वेस्टमेंट बैंकर में अपना करियर तो बनाना चाहते हैं. Investment banker kaise bane इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने की योग्यता क्या है. चलिए, आपको बताते हैं कि इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने की योग्यता क्या है:

  • Investment banker kaise bane, इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा गणित या कॉमर्स से पास करनी है.
  • 12वीं  पास करने के बाद आपको फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी.
  • इसके बाद आपको बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री, एमबीए, फाइनेंस, सीए, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी ,कंपनी सेक्रेटरी या सीएफए की डिग्री लेनी पड़ेगी. 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे विदेश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GMAT/GRE स्कोर की डिमांड करते हैं.इतना ही नहीं  विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आपको SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो को भी जमा करने की जरूरत पड़ती है. 
  • दोस्तों, इन्वेस्टमेंट बैंकर्स बनने के इच्छुक अभ्यार्थियों की पकड़ गणित पर अच्छी होनी चाहिए। साथ ही उन्हें अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर भी फोकस करना चाहिए।
  • एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के लिए मल्टी टास्कर होना भी बेहद ज़रूरी है।
  • दोस्तों इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन कई सोर्सेज मिल जाएंगे। आप इस क्षेत्र से जुड़ी आवश्यक किताबें ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

यहाँ पढ़ें: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में नौकरी in India

ये बात तो हम सब जानते है कि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में अच्छा ख़ासा करियर है और स्कोप भी बहुत अच्छा है, खासकर महिलाओं के लिए. Investment banker kaise bane आप इस क्षेत्र में जूनियर एनालिस्ट, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर एनालिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि बन सकती हैं. लेकिन आपको इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि आपकी मैथ पर अच्छी पकड़ हो. यूँ तो कई सारे कंपनी है जिसमे आप अच्छा खासा करियर बना सकते है. हमने कुछ कंपनी की लिस्ट तैयार की है जिसमें आप इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर सकती है:

  •  JP Morgan 
  •  Barclays 
  • Goldman Sachs 
  • Deutsche Bank
  • Rothschild
  •  Citibank आदि। 

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए आप इस प्रकार आवेदन करें:

  • सबसे पहले आपको कम से कम अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी है। फिर आप किसी बड़े आर्गेनाइजेशन में अप्लाई कर सकते हैं।
  • फिर आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। वहां आपका नॉलेज टेस्ट किया जाएगा। साथ ही आपके मार्क्स आदि भी देखे जाएंगे।
  • आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं, ध्यान रहे आपकी सीवी अच्छी बनी हो। इस पर मौजूद सभी जानकारियां आपको पता हो।

यहाँ पढ़े: घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 

इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी

अभी तक आप समझ गए होंगें Investment banker kaise bane, अब आपको और जानकारी देते है. कोई भी क्षेत्र हो सबसे पहले लोगों का ध्यान सैलरी पर ही जाता है. जो महिलाएं इस क्षेत्र में रुचि रखती हैं उन्हें इसमें सफल होने के लिए प्रयास ज़रूर करना चाहिए। इस क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक मौके मौजूद हैं।बात अगर इन्वेस्टमेंट बैंकर में शुरुआती समय की करें तो आपको इसमें 35 से 40 हजार रुपए प्रति महीने दी जाती है. 

लेकिन वही जब इन्वेस्टमेंट बैंकर investment banker kaise bane के रूप में आपका अनुभव बढ़ जाता है तो आप हर महीने 60 से 70 हजार रुपए प्रति महीने मिलने शुरू हो जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन लोगों को इन्वेस्टमेंट बैंकर में अच्छा अनुभव हो जाता है उन्हें कई सारे  मल्टी नेशनल कंपनी हायर कर लेती हैं और वहां पर इनका पैकेज प्रति महीने 1 लाख से ज्यादा का होता है.  

Female Investment Banker in India name

यूँ तो कई सारी महिलाएं हैं जो फीमेल इन्वेस्टमेंट बैंकर investment banker kaise bane के रूप में काम कर रही हैं और देश का नाम रौशन कर रही हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

चंदा कोचर 

चंदा कोचर आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं. वो एक फीमेल इन्वेस्टमेंट बैंकर रही हैं. उनका नेट वर्थ 24 करोड़ है. 

शिखा शर्मा 

शिखा शर्मा भारतीय अर्थशास्त्री और इन्वेस्टमेंट बैंकर है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत आईसीआईसीआई से की थी. आज वो एक्ससिस बैंक की सीईओ रह चुकी हैं।

अरुंधती भट्टाचार्य

बैंकिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकीं अरुंधति ने एसबीआई के चेयरपर्सन के रूप में काम किया है। अरुंधति अपनी कार्यकुशलता के लिए जानी जाती हैं।

यहां पढ़ें:  नायका फाउंडर स्टोरी

वाणी कोला

वाणी सबसे सफल महिला उद्यमी एवं पूंजीपतियों में से एक हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिलिकॉन वैली से की। इन्हें सीरियल उद्यमी के तौर पर जाना जाता है।

FAQs

क्या कोई महिला इन्वेस्टमेंट बैंकर बन सकती है?

हाँ, कोई भी महिला इन्वेस्टमेंट बैंकर बन सकती है.

क्या इन्वेस्टमेंट बैंकिंग महिला के लिए एक अच्छा करियर है?

हाँ, ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है.

इंवेस्टमेंट बैंकर कैसे बनें (Investment banker kaise bane)?

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपके पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या फिर फाइनेंस में बैचलर डिग्री होना चाहिए.  लेकिन आप इस बात को ध्यान रखें कि ज्यदातर कंपनियां उन स्टूडेंट्स को प्रिफरेंस देती हैं जिनके पास मास्टर डिग्री होती है. 

इंवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कितनी होती है?

इंवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी 30 से 40 हज़ार रुपए होती है और एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती जाती है.

भारत में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के लिए कौन से यूनिवर्सिटी है?

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर, इंडियन कॉलेज ऑफ बिजनेस, हैदराबाद,  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद, अहमदाबाद, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोझीको, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली जैसे कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं.

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top