Miss India 2023 Nandini Gupta Biography in hindi (नंदिनी गुप्ता जीवन परिचय)

Miss India 2023 Nandini Gupta Biography in hindi, Miss India 2023 winner, Instagram, age, height, pic, family, date of birth, family, caste, Education, नंदिनी गुप्ता, परिवार, जन्म, उम्र

आप सबने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुम्हे मिलाने की साज़िश में लग जाती है. ये कहावत नंदिनी गुप्ता पर बिलकुल फिट बैठता है. नंदिनी गुप्ता जो आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं उन्होंने बचपन से ही मॉडल और एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था जो आज पूरा हो गया है. 

नंदिनी गुप्ता का जन्म 8 मार्च 2003 को राजस्थान के कोटा में हुआ था. वो एक साधारण परिवार में जन्मी थी. उनके पिता बताते हैं कि महज़ चार साल की उम्र में उन्होंने कैट वॉक करना शुरू कर दिया था. आज उनकी कड़ी मेहनत रंग लायी है जिससे के कारण वो आज सफतला की ऊंचाई को छू रही हैं. वो उन सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है जो अपने सपनों को पूरा करने में कतराती है. तो चलिए पाठकों इस लेख के माध्यम से Nandini Gupta Biography in hindi के सफ़र पर एक नज़र डालते हैं।

Nandini Gupta Biography in hindi

नंदिनी गुप्ता का जीवन परिचय (Nandini Gupta Biography in Hindi)

नामनंदिनी गुप्ता
जन्म8 मार्च 2003
जन्म स्थानकोटा राजस्थान
नागरिकताभारतीय
उम्र (Age)20 साल
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जातिअज्ञात है 
धर्महिंदू
शिक्षास्नातक
पेशामॉडलिंग
माता पिता रेखा गुप्ता, सुमित गुप्ता
भाई बहनबहन – अनन्या गुप्ता,
भाई – नहीं पता 
कद (Height)5’8 inches 
आंखों का रंगभूरा 
वजन55kg
नेट वर्थ1 मिलियन डॉलर के लगभग  
रोल मॉडलप्रियंका चोपड़ा 

जानिए कौन थी भारत की पहली Mrs World

Nandini Gupta Early Life and Education 

नंदिनी गुप्ता ने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजस्थान से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने   ग्रेजुएशन के लिए राजस्थान के लाला लाजपत राय कॉलेज में एडमिशन ले लिया. वो ग्रेजुएशन में व्यवसाय प्रबंधन की पढ़ाई कर रही हैं. बता दे नंदिनी गुप्ता बचपन से ही पढ़ने में होशियार रही हैं

Nandini Gupta Family

आपकी जानकारी के लिए बता दे नंदिनी गुप्ता अपने रिवार के साथ राजस्थान के कोटा में रहती हैं. उनके परिवार में उनके साथ उनके माता-पिता और भाई-बहन रहते हैं. उनके पिता का नाम सुमित गुप्ता है और वो एक व्यापारी हैं. 

हाल ही में अक्षता मूर्ति को हुआ 500 करोड़ का नुकसान हुआ, पढ़ें उनके बारे में।

नंदिनी गुप्ता की माता का नाम रेखा गुप्ता है और वो एक ग्रहणी है. नंदिनी गुप्ता की एक छोटी बहन है जिसका  नाम अनन्या गुप्ता है. नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta Biography in hindi) बताती हैं कि वो अपने के से बहुत प्यार करती है और उनके साथ बहुत खुश है.   

Nandini Gupta Career

कहा जाता है कि नंदिनी गुप्ता को बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग का बहुत ही शौक था. हाँ वो बात अलग है कि उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि वो मिस इंडिया बनेंगी. बता दे नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया बनने के लिए बहुत मेहनत की है. मिस इंडिया बनने से पहले भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसके बाद वो यहाँ तक पहुंची है. नंदिनी गुप्ता ग्रेजुएट है. वो पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी कर रही थी.

Nandini Gupta Miss India 2023

नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta Biography in hindi) ने मॉडलिंग के साथ साथ मिस इंडिया बनने के बारे में सोचा जिसके बाद 15 अप्रैल 2023 को भारत में फेमिना मिस इंडिया की 59वी प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें देश के अलग-अलग जगहों की 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन्ही में से एक राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता भी थी.

जानिए ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ का जीवन परिचय

उन्होंने 29 प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया का खिताब जीता और आज हम सब के सामने एक मिशाल के रूप में खड़ी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पहले नंदिनी गुप्ता ने ऑरा ज्वेलर्स के प्रिंट विज्ञापन के लिए भी काम किया था. इतना ही नहीं इस साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मिस वर्ल्ड पेजेंट के 71वें आयोजन में नंदिनी गुप्ता हमारे देश का प्रतिनिधित्व भी करने वाली हैं. 

FAQs

नंदिनी गुप्ता कौन है?  

आपकी जानकारी के लिए बता दे नंदनी गुप्ता एक प्रसिद्ध भारतीय मॉडल है. नंदिनी गुप्ता ने 15 अप्रैल 2023 को मिस इंडिया प्रतियोगिता में जीत हासिल की.

नंदिनी गुप्ता का कहाँ की रहने वाली हैं और उनका जन्म कब हुआ?

नंदिनी गुप्ता का जन्म भारत के राजस्थान प्रांत के कोटा शहर में वर्ष 2003 में हुआ है.

नंदिनी गुप्ता कितने वर्ष की है?

मिस इंडिया 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता 19 वर्ष की है।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top