Teachers day speech in Hindi (शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में) 2023

शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में लिखा हुआ, शिक्षक दिवस पर भाषण, हिंदी में, दो शब्द, शिक्षक दिवस पर भाषण बताइए, Teachers day speech in Hindi, Kavita, Wishes in hindi, Shahyari

दोस्तों, 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस जल्द ही आनेवाला है। ये दिन शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। स्कूल और कॉलेजों में ऐसे कई कार्यक्रम किए जाते हैं जिनकी मदद से हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है। इन कार्यक्रमों में भाषण, लेखन, एंकरिंग, नृत्य, संगीत आदि रखे जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में ले कर आए हैं। इसकी मदद से आप शिक्षक दिवस के अवसर पर एक प्रभावशाली भाषण दे पाएंगे। तो आइए दोस्तों, इस Teachers day speech in Hindi पर लेख पर एक नज़र डालें।

यहाँ पढ़ें: Rakshabandhan Quotes in Hindi 

Teachers day speech in Hindi

आइए दोस्तों, शिक्षक दिवस पर भाषण का एक नमूना:

“सुप्रभात आदरणीय शिक्षकगण और प्यारे दोस्तों 

आज शिक्षक दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे अपने विचारों को आप तक पहुंचाने का ये सुअवसर मिला है। मैं स्वयं को भाग्यशाली मान रही/रहा हूं कि अपने आदरणीय शिक्षकों के लिए आभार और कृतज्ञता दिखाने का मुझे अवसर मिला है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दिन हमारे द्वितीय राष्ट्रपति, दार्शनिक, विचारक और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। इस दिन हमें अपने शिक्षकों के प्रति अपनी संवेदना और आभार प्रकट करने का विशेष मौका मिलता है।

 आज का दिन हमें याद दिलाता है कि एक व्यक्तित्व के निर्माण में एक गुरु की क्या भूमिका होती है…दोस्तो, हमारी महान संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूज्य माना गया है। इनके मार्गदर्शन और सान्निध्य में हमें अपने विचारों को फलीभूत करने का अवसर मिलता है। मित्रों, हम भले ही स्कूल कॉलेज की शिक्षा समाप्त कर के एक दिन अपने जीवन में आगे बढ़ चुके होंगे, पर यहां मिली सीख और अनुभव हमारे जीवन के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन करेंगे। Teachers day speech in Hindi

आज मैं अपने बंधुगणों के साथ पूज्यनीय शिक्षकों का आभार प्रकट करती/करता हूं। अपनी बात का अंत करते हुए दो शब्द कहना चाहूंगी/चाहूंगा..

“जीवन के पथ पर,

 ज्ञान प्रकाश जो फैलाते हैं…

अज्ञानता से दूर करते हमें

 गुरुजन, आप अपने अनुभवो से 

हमारा मार्गदर्शन कर जाते हैं” “

यहाँ पढ़ें: स्कूल मंच संचालन शायरी

शिक्षक दिवस पर दो शब्द

दोस्तों, अगर आप शिक्षक दिवस के अवसर पर कुछ शब्द साझा करना चाहते हैं तो इस उदाहरण की मदद लें:

“आज शिक्षक दिवस के इस महत्वपूर्ण मौके पर मैं अपने विचार आप सबके साथ साझा करना चाहती/चाहता हूं। मेरे लिए यह गर्व का क्षण है कि मुझे अपने आदरणीय शिक्षकों के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने का मौका मिला। आज हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर, शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हैं, जिनका योगदान हमारे व्यक्तिगत और बौद्धिक विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है।

 आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि एक शिक्षक की भूमिका एक व्यक्ति के व्यक्तिगत निर्माण में कितनी महत्वपूर्ण होती है। हमारी संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान पूज्य माना गया है और उनके मार्गदर्शन से हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करते आए हैं। जीवन की राह पर, शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञान और अनुभव हमें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस विशेष मौके पर, मैं अपने सभी मित्रों के साथ अपने प्यारे शिक्षकों का आभार व्यक्त करता/करती हूं।”

शिक्षक दिवस पर क्या बोले

दोस्तों, शिक्षक दिवस के अवसर पर आप इस प्रकार अपनी बात रख सकते हैं:

“आज मैं खुद को भाग्यशाली मानता/मानती हूं कि मुझे मेरे प्रिय शिक्षकों के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने का यह मौका मिला है। मित्रों, आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि एक शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में कितनी अहम भूमिका होती है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही उज्जवल भविष्य का सपना साकार होता है। तो आइए, मिल कर गुरुजनों को नमन करें, उनका अभिनंदन करें!

दोस्तों, भारत में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान माना गया है। इस महान संस्कृति में ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जो दर्शाते हैं कि जीवन रूपी डगर पर शिक्षक किसी पथ प्रदर्शक की तरह होते हैं। उनकी कृपा से कोई चंद्रगुप्त मौर्य बना तो कोई अर्जुन! हालांकि ऐसी ढेरों कथाएं हैं जो गुरुजनों की महत्ता को दर्शाती हैं। मैं इस मौके पर अपने सभी गुरुजनों को हृदय से धन्यवाद करना चाहूंगी/चाहूंगा जिनकी कृपा से मुझे जीवन को तरीके से जीने की प्रेरणा मिली है। उनका योगदान सदैव ही बहुमूल्य रहेगा।”

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस

दोस्तों, शिक्षक दिवस के अवसर पर आप इस प्रकार के शुभकामना स्टेटस लगा सकते हैं:

“आओ मित्रों, आभार का दीप जलाएं,
गुरुजनों के चरणों में अपना शीश नवाएं”

“शिक्षक दिवस का उत्सव,
नहीं है केवल एक दिन का
रहे आदर गुरुओं के प्रति
आभार रहे जीवन भर का”

“शिक्षक हमारे जीवन में
ज्ञान का दीप जलाते हैं..
अपने अनुभव और विवेक से
हमारा मार्गदर्शन करते जाते हैं”

शिक्षक दिवस पर दोहे

शिक्षक दिवस के अवसर पर हमने अपने पाठकों के लिए कुछ दोहे तैयार किए हैं:

“बुद्धि विवेक से नाता न जुड़े,
जो गुरु कृपा न होए
जो मिले गुरु आशीष तो..
मूढ़ भी ज्ञानी होए”

“शिक्षक दिवस का अवसर हमें ये सिखलाता है
कला और ज्ञान का बोध गुरु कृपा से आता है”

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

दोस्तों, शिक्षक दिवस का अवसर बड़ा ही खास है। इस दिन हमें अपने गुरुजनों के प्रति अपना आभार ज़रूर प्रकट करना चाहिए। आज हम आपको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं से संबंधित कुछ नमूने देने जा रहे हैं। इनका प्रयोग आप कर सकते हैं:

“धन्यवाद आपको हमारे जीवन में
ज्ञान दीप जलाने को
अंधकार को दूर कर
बुद्धि विवेक की ज्योत बढ़ाने को”

“आया है दिन शिक्षकों का
आओ करें, इनका धन्यवाद
इनकी कृपा से उज्जवल है
ज्ञान पुंज मन का,
किया इन्होंने हमारा बौद्धिक विकास”

शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में

दोस्तों, हमारे जीवन में शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है। हम चाहे कितने भी आगे बढ़ जाएं, पर हमारे व्यक्तिव को निखारने में जो भूमिका हमारे शिक्षकों ने निभाई है, उसके लिए हम सदैव ही उनके ऋणी रहेंगे। इस बात को ध्यान में रख कर शिक्षक दिवस के अवसर पर हमने ये कविता तैयार की है:

“5 सितंबर का दिन
है बड़ा ही खास
महत्वपूर्ण हैं कितने शिक्षक हमारे,
दिलाता है ये दिन एहसास!
केवल मनुज के रूप में
जन्म लेने से नहीं होता बौद्धिक विकास
चाहिए मार्गदर्शन और आशीष
करने को दोषों का निकास!
आओ करें मिल कर
अपने गुरुओं का धन्यवाद
योगदान से इनके
विकसित हुआ व्यक्तिव हमारा,
आई हमें कला जीवन जीने की
जागृत हुआ मन लक्ष्य की ओर,
उम्मीद मिली कुछ कर गुज़रने की!”
-प्रज्ञा

दोस्तों उम्मीद है कि शिक्षक दिवस पर भाषण का नमूना आपकी मदद करेगा। ऐसे और भी लेख इस साइट पर ज़रूर पढ़ें।

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top