Rakshabandhan Quotes in Hindi 2023 (रक्षाबंधन डेट, शुभ मुहूर्त)

Rakshabandhan Quotes in Hindi, for brother, for sister, Happy rakshabandhan Quotes, Kavita रक्षाबंधन स्टेटस, शायरी दो लाइन, पर दोहे

रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही दस्तक देनेवाला है। इस वर्ष सावन के बीच एक महीने अधिक मास था जिसके चलते त्योहारों में थोड़ी देरी हो गई है। इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार इस साल अगस्त के अंत में यानि 30 अगस्त को पड़ेगा। 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 9 बजकर 01 मिनट तक भद्रा का वास होगा। इस समय राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है। भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मनाने वाला ये त्योहार भारत में विशेष महत्व रखता है। हर साल भाई बहन एक दूसरे को इस दिन खास महसूस करवाते हैं, एक दूसरे की मंगल कामना करते हैं, राखी बांधने के साथ साथ उपहार भी देते हैं।

जो भाई बहन पास नहीं रहते, रक्षाबंधन उनके लिए मिलने का एक अवसर होता है। दोस्तों, अगर आपको भी राखी का बेसब्री से इंतज़ार है, और आप Rakshabandhan Quotes in Hindi ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें। यहां आपको रक्षाबंधन कोट्स, कविता, शुभकामना संदेश आदि मिलेंगे। 

रक्षाबंधन कब है 2023

रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को है। हालांकि इस दिन सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 9 बजकर 01 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। इस बीच में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इसलिए कुछ लोग रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को भी मनाने वाले हैं।

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त

30 अगस्त रात 09 बजकर 01 मिनट से 31 अगस्त सुबह 07 बजकर 05 बजे तक रहेगा.

पढ़ें: Good Morning Thoughts in Hindi

रक्षाबंधन स्टेटस

आजकल भाई बहन के पावन रिश्ते से जुड़े कई कोट्स/कविता सोशल मीडिया पर लगाने का रिवाज़ सा हो गया है। रक्षाबंधन के दिन आप भी ऐसे कोट्स/कविता स्टेटस पर लगा सकते हैं:

Rakshabandhan Quotes in Hindi

“भाई बहन के पावन रिश्ते की ये झांकी है

  आया है भादो का महीना, साथ आई राखी है”

“भईया तुम इस राखी पर

 मिलने बहना से आ जाना

कोई तोहफा नहीं बस भईया, 

संग अपने प्यारी सी मुस्कुराहट 

ज़रूर लाना”

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

दोस्तों, भाई बहन के प्यार भरे रिश्ते को मनाता रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास है। इस दिन आप अपने भाई या बहन को ये ज़रूर बताएं कि आपके जीवन में उनका क्या महत्व है। उन्हें कम से कम एक प्यार भरा संदेश ज़रूर भेजें। हम आपके लिए कुछ दिलचस्प रक्षाबंधन शायरी दो लाइन ले कर आए हैं:

“बहन भाई का प्यार रहे

 रक्षाबंधन का सुंदर ये त्योहार रहे”

“हर बार राखी पर, बहना याद तेरी आती है

तेरी भेजी राखी, बचपन की प्रीत भुनाती है”

पढ़ें: मंच संचालन के लिए शायरी 

Rakshabandhan Quotes in Hindi

रक्षाबंधन पर दोहे

रक्षाबंधन पर दोहे इस प्रकार हैं:

“बिना नुकसान नफा देखे, जो रिश्ता रहे हमेशा..

 उस रिश्ते का प्यार परोसे, ये राखी का रेशा!”

“रक्षाबंधन का ये सुंदर दिन आया है

बिछड़े भाई बहनों को आज इस उत्सव ने मिलवाया है”

Rakshabandhan Quotes in Hindi

दोस्तों, इस त्योहार के अवसर पर आपके लिए कुछ Rakshabandhan Quotes in Hindi हाज़िर हैं:

“भाई बहन के प्यार लगाव को

 जो त्योहार दर्शाता है,

जग इस उत्सव को

रक्षाबंधन कह कर बुलाता है”

Rakshabandhan Quotes for Brother 

अगर इस रक्षाबंधन अगर अपने भाई को कुछ दिलचस्प कोट्स भेजने हैं तो आप ऐसे कोट्स की मदद ले सकती हैं:

“भाई, जीवन की इस बगिया के

 तुम सबसे सुंदर फूल हो,

 परिस्थिति हो कितनी भी 

 विपरीत मेरी..

 तुम हमेशा मेरे अनुकूल हो”

“मेरे दामन में खुशियां मानों ऐसे छाईं हैं

 ले कर रूप मेरे भाई का, आज मिलने मुझसे आई हैं”

Rakshabandhan Quotes for Sister

रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन को ऐसे प्यार भरे संदेश भेजें:

“है बड़ी निराली, दिल से भोली,

मुस्कुराहट जिसका गहना है,

हजारों में नहीं, करोड़ों में एक

मेरी बहना है”

“बनकर खुशियों का चेहरा

 मेरे घर आई एक परी..

प्यारी सी सूरत लिए..

मुस्कुराहट लिए थी खड़ी,

सब की खुशी का रखती खयाल,

उसकी खूबियों पर क्या कहना है,

मेरे घर को करती रौशन,

मेरी प्यारी बहना है”

उम्मीद है आपको Rakshabandhan Quotes in Hindi पसंद आए होंगे। ऐसी और भी जानकारियों के लिए हमारी साइट पर और भी लेख पढ़ें।

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top