Ladli Behna Yojana में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश 2023, लाडली योजना की जानकारी, दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन (Ladli Behna Yojana MP), website, documents, eligibility in Hindi 

दोस्तो, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू हो रही है जिसमें महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने की एक महत्वाकांक्षी पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार प्रति माह महिलाओं को एक हज़ार रुपए देगी जिससे उनकी जीविका चलाने में मदद मिलेगी। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मदद से प्रदेश की विधवा, तलाकशुदा, विवाहिता आदि महिलाओं को लाभ मिलेगा। तो आइए पाठकों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी जानकारियां विस्तार से पढ़िए।

ladli behna yojana hindi

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna in hindi)

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। ये एक दूरदर्शी योजना है जिसकी मदद से राज्य की महिलाओं को हज़ार रुपए की मासिक सहायता देने की योजना बनाई गई है। इस योजना के बारे में राज्य सरकार के बजट में बताया गया था। लाड़ली बहना योजना के बारे में राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में चर्चा की थी। 25 मार्च से एलिजिबल महिलाओं के आवेदन स्वीकार जाएंगे। अप्रैल तक आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यहाँ भी पढ़ें: लड़कियों के लिए सरकारी योजनाएं

योजनालाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna)
साल

2023
लाभार्थीलाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को मिलेगा
लाभ12 हज़ार रुपए प्रति वर्ष
वेबसाइट
Click here
आवेदन प्रक्रिया शुरू25 मार्च से शुरू

लाड़ली बहना योजना का लाभ कैसे उठाएं

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लेने के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा:

  • किसी भी महिला के लिए बैंक में एक पर्सनल अकाउंट होना ज़रूरी है। संयुक्त खाता यहां मान्य नहीं है।
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। डीबीटी का एक्टिव होना भी ज़रूरी है।
  • समग्र आईडी का होना ज़रूरी है। इसे समग्र पोर्टल द्वारा जारी किया जाता है।
  • समग्र आईडी e kyc के माध्यम से आधार से जुड़ा होना चाहिए।

Ladli Behna Yojana Documents List in hindi

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

इन दस्तावेज के अलावा किसी भी अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे मूल निवासी पत्र, आय प्रमाण पत्र की जरुरत नही पड़ेगी. इस दस्तावेज को बनवाने के लिए यहाँ वहां न भटके. सिर्फ अपनी समग्र आईडी और आधार कार्ड की सभी जानकारी सही रखें, 25 मार्च से इसके फॉर्म नजदीकी शिविर में भरे जाएंगें.

यहाँ भी पढ़ें : गणगौर पर्व कब है

Ladli Behna Yojana Eligibility

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए पात्रता के निम्नलिखित मापदंड तय किए गए हैं:

  • लाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को मिलेगा।
  • महिला का विवाहित होना ज़रूरी है।
  • महिला के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी ने नहीं होना चाहिए।
  • 23-60 वर्ष की महिलाओं को पात्रता मिलेगी।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन (Ladli Behna Yojana Registration)

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के लिए एलिजिबल महिलाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकती हैं। साथ ही इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है। इसका रजिस्ट्रेशन लाड़ली बहना योजना के नजदीकी कैंप में होगा। 

शहर के हर वार्ड में कैंप लगेगा। इस योजना के लिए फॉर्म 25 मार्च से भरने शुरू होंगे और 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं होगी।

Ladli Behna Yojana Official Website 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के लिए सरकार वेबसाइट बना रही है। जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

FAQs

लाड़ली बहना योजना कब शुरू होगी?

Ladli Behna Yojana के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। उम्मीद है जून में चयनित उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना किस राज्य की है?

Ladli Behna Yojana मध्यप्रदेश में शुरू की गई है.

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में कितना आर्थिक लाभ मिलेगा?

12 हज़ार रुपए प्रति वर्ष।

लाड़ली बहना योजना के लिए वेबसाइट कौन सी है?

अभी वेबसाइट उपलब्ध नहीं है।

लाड़ली बहना योजना किसके लिए है?

एमपी की महिलाओं के लिए।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top