Bubble Tea Recipe in Hindi: बबल टी कैसे बनाएं, जानें इसके फायदे

बबल टी क्या है, रेसिपी Bubble tea kaise banate hain, Bubble Tea Recipe, benefits, tea game, ideas in Hindi, black tapioca pearls in hindi, boba pearls

दोस्तों, बबल टी (Bubble Tea) चर्चा में तब आई जब 29 जनवरी 2023 को गूगल ने इसपर डूडल बनाया था। इसके बाद हम में से कई लोगों ने बबल टी क्या है (Bubble Tea kya hai) इस टॉपिक पर खोजबीन की। अब तो ये ट्रेंड टी की तरह पहचानी जा रही है। हालांकि इसको बनाने का तरीका काफी पहले, साल 1980 में ताइवान में खोजा गया था।

बबल टी को बोबा टी, टैपियोका टी, पर्ल टी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस टी में साबूदाने का प्रयोग इसे और भी खास बनाता है। ये टी अक्सर सोशल मीडिया रिल्स आदि पर अक्सर नज़र आती है और देखने में बेहद आकर्षक लगती है। दोस्तो आपको बता दे कि बबल टी की रेसिपी (Bubble Tea Recipe) काफी दिलचस्प है। तो आइए एक इस आर्टिकल की मदद से बबल टी की रेसिपी और इसे बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री (Bubble tea ingredients) पर एक नज़र डालते हैं।

bubble tea recipe in hindi

Bubble Tea Recipe in Hindi

बबल टी एक पारंपरिक चाय है जिसकी खोज ताइवान में हुई थी। ये चाय जितनी ही आकर्षक दिखती है इसे बनाने की विधि (Bubble Tea Recipe) उतनी ही आसान है। इसमें मौजूद सामग्री बड़ी आसानी से मिल जाती है। बबल टी में ग्रीन टी या दूध का बेस दिया जाता है।

Bubble Tea Ingredients

दोस्तों, बबल टी रेसिपी (Bubble Tea Recipe) बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी:

महिला दिवस की शायरी पढ़ें।

  • बर्फ के टुकड़े
  • दूध (एक कप)
  • शहद (या ब्राउन शुगर)
  • चाय पत्ती
  • टेपियोवा (साबूदाना)
  • पानी

How to make bubble tea in Hindi

बबल टी बनाने की रेसिपी (Bubble Tea Recipe) बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले एक पैन चढ़ा लें।
  • उसमें एक कटोरी पानी डालें।
  • पानी के गरम होते ही उसमे साबूदाना डालें।
  • साबूदाने के फूलने का इंतज़ार करें।
  • इसके बाद साबूदाने को छान लें और एक गिलास में निकालें।
  • अब फिर से एक कटोरी पानी गरम कर लें।
  • पानी में चायपत्ती डालें।
  • चायपत्ती उबाल लेने के बाद पानी छान कर गिलास में डालें।
  • पानी को ठंडा करें।
  • एक गिलास लें और इसमें उबले हुए साबूदाना बॉल्स डालें।
  • फिर शहद या फिर ब्राउन शुगर डालें।
  • इसके बाद चाय का पानी और दूध डालें।
  • इन सब को मिला लें। 
  • ऊपर से आइस के टुकड़े डाल दें।

गूगल ने बबल टी का डूडल क्यूँ बनाया, यहाँ पढ़ें.

Bubble Tea Benefits in Hindi 

दोस्तो अभी आपने देखा कि बबल टी बनाने की विधि ( Bubble Tea Recipe) बेहद आसान है। अब हम आपको बबल टी के फायदे गिनाने जा रहे हैं:

  • बबल टी में मुख्य रूप से दूध का प्रयोग होता है। दूध में ऐसे कई गुणकारी तत्व हैं जो हड्डियों के लिए लाभकारी हैं।
  • साबूदाना कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स है। इससे ब्रेन को एनर्जी मिलती है।
  • अगर आप बबल टी में ग्रीन टी का प्रयोग करते हैं तो ये शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद मिलती है।

Bubble Tea Online Order

दोस्तों बबल टी ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है। अगर आप भी इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

बबल टी एक अच्छा पेय है। इसके कई फायदे हैं। सोशल मीडिया के साथ साथ ये सेहत के लिए भी अच्छी है क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है। साथ ही इसे बनाना भी आसान है। दोस्तो उम्मीद है ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। 

FAQs

क्या बबल टी घर पर बन सकती है?

जी हां।

क्या बबल टी में ग्रीन टी का प्रयोग हो सकता है?

हां।

बबल टी के फायदे क्या हैं?

ये सेहत के लिए अच्छी है क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है।

और पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top