स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, कविता | Quotes on Independence Day in Hindi 2023

Independence day quiz, Quotes on Independence Day in Hindi, स्वतंत्रता दिवस पर कविता, शुभकामनाएं संदेश, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Independence Day Status in Hindi

दोस्तों, स्वतंत्रता दिवस का उत्सव जल्द ही आने वाला है। ये दिन हम सभी भारतवासियों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। 15 भारतीय संस्कृति और गरिमा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों/ वीरांगनाओं के अदम्य साहस और अप्रतिम देश प्रेम का प्रतीक है। ये दिन हमें स्वतंत्रता का मोल भी समझाता है। साथ ही ये संदेश भी देता है कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को शीर्ष पर रखना चाहिए। दोस्तो, अगर आपको 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में चाहिए तो यहां ज़रूर क्लिक करें। साथ ही हम आपके लिए Quotes on Independence Day in Hindi भी ले कर आए हैं। तो इन्हें ज़रूर पढ़ें।

Quotes on Independence Day in Hindi 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप इस प्रकार के कोट्स (Quotes on Independence Day in Hindi) का प्रयोग कर सकते हैं। इन्हें आप व्हाट्सएप पर भेजने के लिए, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने, निबंध, भाषण आदि में प्रयोग में ला सकते हैं।

“है दिन ये खास बड़ा

 देता है ये एहसास बड़ा

आज़ादी मिलती नहीं 

बड़ी बड़ी बातों से

बनता है देश 

मजबूत इरादों से”

Quotes on Independence Day

“स्वतंत्रता दिवस है केवल एक दिन नहीं

ये हुंकार है अग्रदूतों की

जो हंसते हंसते फांसी का फंदा चूम गए,

विजय तिलक है भारत के उन वीर सपूतों की!”

“भारतवासियों…करो गौरव गान

 रखो समृद्धशाली संस्कृति पर अभिमान!

आज़ादी का उत्सव धरा पर छाया है

देखो, बिगुल बजाता हुआ

15 अगस्त फिर से से आया है!”

“हृदय में आभार

कृतज्ञता का रहे साभार

देश प्रेम की रहे भरमार

उत्सव मनाओ,

आया आज़ादी का त्योहार!”

“आज का दिन बड़े

 यत्न से आया है,

देने को हमें स्वतंत्र जीवन

न जाने कितनों ने प्राण गंवाया है!”

पढ़ें: Independence Day Anchoring Script in Hindi

Independence Day Status in Hindi

दोस्तों, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप ऐसे स्टेटस लगा सकते हैं:

“आओ दोस्तो, इस स्वतंत्रता दिवस लें प्रण

राष्ट्रहित को रहेगा क्षण क्षण समर्पित ये जीवन”

Quotes on Independence Day

“देश की आनबान हमारी ज़िम्मेदारी है

भारत को प्रगति के  आकाश पर..

ले जाने की हमने की तैयारी है!”

यहाँ पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

Independence Day Poem in Hindi

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम आपके सामने एक स्वरचित कविता प्रस्तुत करने जा रहे हैं:

“है नमन भारत वसुधा को 

पुण्य भू, ज्ञान सुधा को

नतमस्तक हैं हम भारावासी

मिला जन्म हमें इस उर्वी पर

मिली ऐसी कृपा राशि!

बन मुकुट जिस भू खंड का

हिमालय इठलाता है,

मरुस्थल भुजा बन इसकी

अपनी शोभा बढ़ाता है

दूसरी भुजा में अरुणाचल

सुदृढ़ रहे अचल

है पद में सिंधु की लीला अपार

काया के मध्य प्राचीन पठार..

इस दिव्य भू की रखने को लाज

ले हृदय में देश प्रेम अगाध

भारत के वीरों ने 

स्वतंत्रता का दिया हमें उपहार

कर्म व पुरुषार्थ की महिमा से

आया ये आज़ादी का त्योहार!”

यहाँ पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के लिए फिल्में 

Independence Day Wishes in Hindi

दोस्तों, अगर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको शुभकामना संदेश भेजने हैं तो इन संदेशों का प्रयोग करें:

“स्वतंत्रता दिवस की ये सुनहरी सुबह 

 आपको बहुत बहुत मुबारक”

“अपना देश आगे बढ़ता रहे..

प्रगति का कारवां यूं चलता रहे

शुभकामनाएं हैं आपको स्वतंत्रता दिवस की,

राष्ट्र हमारा उन्नति पथ का अग्रदूत बना रहे।

Independence Day Quiz in Hindi

दोस्तो, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्सर स्कूल/ कॉलेज में क्विज रखे जाते हैं। ऐसे में हमने भी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूचि तैयार की है:

प्रश्न: माउंटबेटन ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप के क्यों चुना?

उत्तर: जापान के सहयोगी बलों का आत्मसमर्पण की वर्षगांठ को याद रखने के लिए

प्रश्न: भारतीय संविधान कब लागू हुआ?

उत्तर: 26 जनवरी 1950 

प्रश्न: डायरेक्ट एक्शन डे कब हुआ?

उत्तर: 16 अगस्त 1946 

प्रश्न: विदेशी मिट्टी पर तिरंगा फहराने वाला पहला भारतीय कौन था?

उत्तर: भीकाजी कामा

प्रश्न: भारतीय ध्वज की डिजाइनिंग किसने की?

उत्तर: पिंगली वेंकैया

दोस्तो, उम्मीद है आपको Quotes on Independence Day in Hindi पर ये लेख अच्छा लगा होगा। ऐसे और भी लेखों के लिए हमारी वेबसाइट ज़रूर आएं।

अन्य पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top