Anahita Pandole कौन है? सायरस मिस्त्री कार एक्सीडेंट

अनाहिता पंडोले कौन है? जीवन परिचय, परिवार, साइरस मिस्त्री कार एक्सीडेंट ( Who is Dr Anahita Pandole ,Family, Car Accident, Cyrus Mistry Relationship, Wiki, Age, Darius Pandole, husband, son, Net worth, News) (Anahita Pandole Biography in hindi, Condition, Health, Recovery)

दोस्तों हाल ही में टाटा संस के एक्स चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये घटना 4 सितंबर की दोपहर के वक्त तब हुई जब साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर गाड़ी से यात्रा कर रहे थे। साइरस के साथ उनकी गाड़ी में मुंबई की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) थी. गाड़ी में उनके साथ अनाहिता के पति डेरियस पंडोले और डेयरिस के भाई जहांगीर पंडोले भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अनाहिता ही गाड़ी चला रही थीं। घटना में साइरस और जहांगीर की मौत हो गई, साथ ही अनाहिता और उनके पति की हालत गंभीर बताई गई है। तो आइए दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते है किअनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) कौन है, पंडोले परिवार से साइरस का क्या रिश्ता था.

anahita-pandole biography in hindi

अनाहिता पंडोले का जीवन परिचय (Dr Anahita Pandole biography)

नामअनाहिता पंडोले
माता पितानाम ज्ञात नहीं
भाई बहनज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पतिडेरियस पंडोले (Darius Pandole)
बच्चेज्ञात नहीं
जन्मज्ञात नहीं
जन्मस्थानज्ञात नहीं
उम्र (Age)55
शिक्षाएमबीबीएस
पेशाएंडोस्कोपिक सर्जरी, बांझपन प्रबंधन और उच्च जोखिम प्रसूति की स्पेशलिस्ट
नागरिकताभारतीय
धर्मपारसी 
जातिज्ञात नहीं
राशिज्ञात नहीं
कदज्ञात नहीं
आंखों का रंगज्ञात नहीं
नेट वर्थज्ञात नहीं

कौन हैं अनाहिता पंडोले? (Who is Anahita Pandole)

अनाहिता पंडाल मुंबई की एक जानी मानी एंडोस्कोपिक सर्जरी, बांझपन प्रबंधन, और उच्च जोखिम प्रसूति की स्पेशलिस्ट हैं। अनाहिता पिछले अठारह वर्षों से बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ काम कर रही हैं। मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल में भी अनाहिता ने एक लंबे समय तक अपना योगदान दिया है। बात इनकी मौजूदा पोस्टिंग की करें तो अनाहिता मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ काम कर रही हैं।

दोस्तो, अनाहिता पंडोले जियो पारसी जैसे कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हैं। इन्होंने पारसी पंचायत की मदद से पारसी कम्युनिटी में बढ़ रही जनसंख्या गिरावट को दूर करने का भी प्रयास किया है। अनाहिता पंडोले ने बॉम्बे पारसी पंचायत फर्टिलिटी प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया था। आपको बताते चलें कि मुंबई की सड़को के किनारे मौजूद होर्डिंग्स को ले कर अनाहिता ने बीएमसी को कंप्लेन भी की थी। 

अनाहिता पंडोले शिक्षा (Education)

अनाहिता पंडोले एक शिक्षित और जागरूक महिला हैं। इन्होंने टीएनएमसी एंड बी वाई एल नायर हॉस्पिटल से एमबीबीएस और बाद में इसी संस्थान से एमडी की है।

अनाहिता पंडोले परिवार (Anahita Pandole Family, Husband)

अनाहिता का परिवार पारसी समाज से आता है। अनाहिता के पति डेरियस पंडोले पेशे एक बिजनेस मैन हैं। वर्तमान में डेरियस जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ भी हैं।

महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022 आप भी जानिए आसान तरीके और घर बैठे ही कमायें लाखो.

अनाहिता पंडोले साइरस मिस्त्री का संबंध (Anahita Pandole Cyrus Mistry Relationship)

अनाहिता पंडोले साइरस मिस्त्री की फैमिली फ्रेंड हैं। अनाहिता के पति डेरियस और साइरस मिस्त्री बचपन के दोस्त हैं। गौरतलब है कि साइरस अपने दोस्तों के साथ पारसी समाज के अग्नि मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। जिसके दर्शन के बाद चार सितंबर को मुंबई वापिस लौटते वक्त मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के दस मिनट बाद वहां मदद पहुंची थी।

सोनाली फोगाट कौन थी आखिर किन कारणों से उनकी हत्या कर दी गई, उनके बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

साइरस मिस्त्री कौन हैं? (Who is Cyrus Mistry)

साइरस मिस्त्री एक जाने माने बिजनेस लीडर थे। इन्होंने सुर्खियां तब बटोरी थीं जब महज 44 साल की उम्र में ही इन्हें टाटा समूह के चेयरमैन का पद दिया गया था। इनके पिता भी एक जाने माने बिजनेस मैन थे। द इकोनॉमिस्ट के मुताबिक साइरस दुनिया के सबसे इंपोर्टेंट इंडस्ट्रियलिस्ट्स में से एक थे।

अनाहिता पंडोले, साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट (Anahita Pandole Cyrus Mistry Accident)

दोस्तों मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर 4 सितंबर की दोपहर को साइरस मिस्त्री की गाड़ी का दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट हुआ। माना जा रहा है कि इनकी गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। जब इनकी गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश की तब साइरस की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सूत्रों के अनुसार गाड़ी अनाहिता पंडोले चला रही थीं। मौके पर ही गाड़ी में मौजूद जहांगीर पंडोले के साथ साइरस मिस्त्री की मौत हो गई जबकि अनाहिता और उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं, और हॉस्पिटल में है।

अनाहिता पंडोले तबियत (Anahita Pandole Health, Condtion)

अनाहिता को दुर्घटना के अगले दिन मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था. अब डॉक्टर ने कहा है कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है.

FAQ

अनाहिता पंडोले कौन हैं?

अनाहिता पंडोले एंडोस्कोपिक सर्जरी, बांझपन प्रबंधन, और उच्च जोखिम प्रसूति की स्पेशलिस्ट हैं।

साइरस मिस्त्री की गाड़ी दुर्घटना के वक्त कौन चला रहा था?

अनाहिता पंडोले।

साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले का क्या संबंध है?

अनाहिता साइरस के बचपन के दोस्त की पत्नी हैं।

अनाहिता पंडोले के पति कौन हैं?

डेरियस पंडोले।

अनाहिता पंडोले के पति क्या करते हैं?

बिजनेस मैन

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top