UPSC Time Table for study in Hindi 2023

UPSC Time Table for study in Hindi, Upsc time table 2023, यूपीएससी टाइम टेबल, पढ़ाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं, टाइम टेबल चार्ट, टॉपर बनने के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं?

दोस्तों, upsc की परीक्षा भारत में ही  भर की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसे पास करने वाले अभ्यर्थी बड़े ही नियमबद्ध तरीके से इसकी तैयारी करते हैं. प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा, और इंटरव्यू के बाद एक लम्बी ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग के बाद सफल उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईआरस जैसे पदों पर काम कर देश की तरक्की में योगदान देने का मौका मिलता है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल आने का सपना लगभग हर युवा का होता है. लेकिन सफलता हर किसी के खाते में नहीं आ पाती.

 दरअसल, इस परीक्षा को पास करने का कोई शार्ट कट या सटीक तरीका नहीं है. जिन्होंने भी इस परीक्षा को पास किया है उन्होंने अभ्यर्थियों को यही सलाह दी है कि परीक्षा में सफलता लगन और अनुशासन की बदौलत ही मिलती है. एक अभ्यर्थी को हर दिन छोटे छोटे लक्ष्यों को पूरा कर बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा. ऐसे में उन्हें एक योजना या UPSC time table for study in hindi की ज़रुरत पड़ेगी. आज का लेख इस से सम्बंधित  है. आज हम आपको UPSC time table for study in hindi का एक नमूना देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी पढाई सही तरीके से कर पाएंगे. 

यहाँ पढ़ें: आईएएस के लिए किताबें hindi medium

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

घर बैठे upsc की तयारी के लिए आपको कुछ बातों को समझना होगा:

  • अगर आप घर बैठे UPSC की तैयारी करने को इच्छुक हैं तो सबसे पहले इसके सिलेबस को पढ़ें. सिलेबस को ऑफिसियल वेबसाइट से ले लें और इसका प्रिंट आउट अपने पास रखें. 
  • upsc सिलेबस बहुत बड़ा होता है. इसलिए आप पहले अपनी रूचि के हिसाब से अपना वैकल्पिक विषय चुन लें. 
  • वैकल्पिक विषय ऐसा होना चाहिए जो आपकी रुचि के मुताबिक हो और जिस विषय का अध्ययन आप एक लम्बे समय तक कर पाएं. 
  • करंट अफेयर्स के लिए किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र और ऑनलाइन किसी चैनल को सब्सक्राइब कर लें. 
  • करंट अफेयर्स पर पैनी नज़र बनाए रखें।
  • ncert की पुस्तकों से पढाई की शुरुआत करें.
  • मेंस की परीक्षा के लिए एक बार में एक ही विषय की किताब को पढ़ें और उसे खत्म कर दूसरी पुस्तक या विषय शुरू करें।
  • बहुत सारे सोर्सेज रेफर न करें. 
  • बार बार revision की आदत डालें. 
  • जब आपको लगे कि आपने 40 प्रतिशत सिलेबस ख़त्म कर लिया है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर लें. 

पढ़ें:upsc सिलेबस हिंदी में

पढ़ाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं 

 पढाई के लिए टाइम टेबल (Upsc Time Table for study in Hindi) बनाने के लिए इन बिंदुओं पर ध्यान दें :

  • कम से कम आठ घंटे की पढाई ज़रूर करें. 
  • कोशिश करें कि पढाई दिन के वक़्त ही करे, रात को जागने की आदत न बनाएं. 
  • सुबह उठ कर करंट अफेयर्स  सुने या पढ़ें. 
  • इसके बाद मेंस के लिए ऑप्शनल पेपर को पढ़ें. 
  • हर दिन दो दो घंटे ऑप्शनल पेपर को पढ़ कर इसका सिलेबस खत्म कर लें. 
  • दो घंटे की पढाई के बाद ब्रेक ज़रूर लें. 
  • दोपहर के बाद प्रीलिम्स के लिए पढाई करें. 
  • शार्ट नोट्स बनाएं 
  • हिस्ट्री, भूगोल जैसे विषयों के लिए मैप को भी प्रैक्टिस करें. 
  • सोने से पहले पॉइंट्स revise करें।

बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के लिए यहाँ आवेदन करें

Upsc time table for study in Hindi

दोस्तों, आप सब अपनी रूचि और सहूलियत के हिसाब से Upsc time table for study in Hindi बना सकते हैं. हम यहाँ एक सैंपल रूटीन पेश कर रहे हैं, जिससे आपको अपनी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी:


सुबह:
6:00 AM – 8:00 AM: स्वास्थ्य और व्यायाम8:00 AM – 10:00 AM: सामान्य अध्ययन – I (इतिहास, भूगोल)10:00 AM – 10:30 AM: छुट्टी/स्नान10:30 AM – 12:30 PM: सामान्य अध्ययन – II (राजनीति, आर्थिक विज्ञान)12:30 PM – 1:30 PM: खाना
दोपहर:1:30 PM – 3:30 PM: अनुसंधान और अध्ययन सामग्री का संग्रहण3:30 PM – 4:00 PM: छुट्टी/आराम4:00 PM – 6:00 PM: सामान्य अध्ययन – III (विज्ञान और प्रौद्योगिकी)6:00 PM – 7:00 PM: खाना

शाम:

7:00 PM – 9:00 PM: सामान्य अध्ययन – IV (सामाजिक सांस्कृतिक विविधता)9:00 PM – 10:00 PM: समाचार और अद्यतन10:00 PM: आराम और सोने का समय

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top