UPSC ke liye kya qualification chahiye (यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए योग्यता)

UPSC ke liye kya qualification chahiye, UPSC exam eligibility educational qualification, यूपीएससी कौन दे सकता है, यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता 2023, यूपीएससी में कितने प्रयास दे सकते हैं

दोस्तों, संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा के लिए हम में से बहुत सारे युवा तैयारी करते हैं या करने की सोच रहे हैं। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक क्लीयर करने के लिए इससे जुड़ी एक रणनीति बनानी ज़रूरी होती है। इसलिए आप जब भी परीक्षा लिखने का मन बनाएं तो यूपीएससी की परीक्षा के सिलेबस, आयु सीमा, प्रयास आदि के बारे में विस्तार से जान लें ताकि आगे चल कर कोई कंफ्यूजन न हो। 

तो दोस्तों, आज के लेख में हम आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता, पात्रता आदि (upsc ke liye kya qualification chahiye) विषयों की जानकारी देंगे। 

यहाँ पढ़ें: यूपीएससी का सिलेबस क्या है

यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता (UPSC ke liye kya qualification chahiye)

यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा के लिए योग्यता (eligibility) विभिन्न परीक्षाओं और पदों के आधार पर भिन्न हो सकती है। यूपीएससी विभिन्न प्रकार की परीक्षाएँ आयोजित करता है, जैसे कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam), यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (UPSC Engineering Services Exam), यूपीएससी डिफेंस सेवा परीक्षा (UPSC Defence Services Exam) आदि। 

इन परीक्षाओं के लिए eligibility criteria अलग हो सकते  होते हैं, लेकिन कुछ सामान्य योग्यता मानदंड इस प्रकार हैं:

नागरिकताआपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक होता है।
शैक्षिक योग्यताविभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी भिन्न हो सकती है, लेकिन सामान्यत:बैचलर्स डिग्री (स्नातक) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
उम्र सीमावय सीमा विभिन्न परीक्षाओं और पदों के लिए भिन्न हो सकती है, लेकिन आमतौर पर 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अन्य शर्तेंकुछ परीक्षाओं के लिए अन्य शर्तें भी हो सकती हैं, जैसे कि फिजिकल फिटनेस टेस्ट, भाषा का ज्ञान, आदि।

यहाँ पढ़ें: रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती फॉर्म

यूपीएससी कौन दे सकता है

यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा भारतीय नागरिकों के लिए होती है, और इसके अनुसार निम्नलिखित व्यक्ति इस परीक्षा को दे सकते हैं:

भारतीय नागरिक: केवल भारतीय नागरिक ही यूपीएससी परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं।

उम्र सीमा: यूपीएससी परीक्षा की उम्र सीमा विभिन्न परीक्षाओं और पदों के लिए अलग-अलग होती है, लेकिन आमतौर पर उम्र की गणना 1 अगस्त को की जाती है और वय 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता: शैक्षिक योग्यता भी विभिन्न परीक्षाओं और पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कुछ प्रमुख योग्यता मानदंड शामिल हो सकते हैं, जैसे कि स्नातक (बैचलर्स डिग्री) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

Check: UPSC Time Table for study in Hindi

यूपीएससी में कितने प्रयास दे सकते हैं

upsc के अटेम्प्ट्स के सम्बंधित जानकारियां इस टेबल में दी जा रही हैं 

श्रेणीयूपीएससी सिविल सेवा आयु सीमाप्रयासों की सीमा
सामान्य/ईडब्ल्यूएस326
ओबीसी359
एससी/एसटी37कोई सीमा नहीं
सामान्य विकलांग359
ओबीसी विकलांग389
एससी और एसटी विकलांग40कोई सीमा नहीं
अक्षम पूर्व सैनिक (सामान्य)35
अक्षम पूर्व सैनिक (ओबीसी)38
अक्षम पूर्व सैनिक (एससी और एसटी)40

दोस्तों, उम्मीद है upsc ke liye kya qualification chahiye इस विषय से सम्बंधित ये लेख आपको अच्छा लगा होगा. हमारे वेबसाइट पर ऐसी तमाम जानकारियां मौजूद हैं. उन्हें एक बार ज़रूर पढ़ें।

अन्य पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top